यूपी में सरकार बनी तो लोकसभा में जीतेंगे ज्यादा सीटें : मुलायम
लखनऊ । समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कहा कि अगला विधानसभा चुनाव हर हाल में जीतना है। प्रदेश में सपा की दोबारा सरकार बनने पर वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में हम अच्छी तैयारी से ज्यादा सीटें जीत लेंगे।
मुलायम ने यह भी कहा कि सपा के खिलाफ षड्यंत्र हो रहे हैं। इससे सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने शुक्रवार को पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि सपा को दूसरी पार्टियों से अलग पहचान दिलानी है।
संगठन को मजबूत करना है। मौजूदा हालात में समाजवाद के अलावा दूसरा विकल्प नहीं है। वर्ष 2017 में प्रदेश में सरकार बनाने की इच्छाशक्ति पैदा करो।
बहुमत की सरकार बनाने का संकल्प लो। मुलायम ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी देने के लिए 18 से 27 अप्रैल तक होने वाली साइकिल यात्रा को कामयाब बनाएं।
वादा पूरा न करना भी भ्रष्टाचारः मुलायम सिंह यादव ने कहा कि मोदी सरकार एक भी वादा पूरा नहीं कर सकी। भाजपा के मुकाबले जनता का भरोसा सपा पर ज्यादा है, क्योंकि सपा झूठ नहीं बोलती है। वादा पूरा न करना भी बड़ा भ्रष्टाचार है।