पीएम मोदी की डिग्री पर सवाल: केजरीवाल के खिलाफ अरेस्ट वारंट
नई दिल्ली। असम की एक अदालत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ गैर ज़मानती वारंट जारी किये हैं। प्रधानमंत्री मोदी की शैक्षणिक योग्यता पर टिप्पणी के मामले में केजरीवाल पर मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया था जिसकी सुनवाई में अदालत में केजरीवाल के हाजिर न होने के बाद कोर्ट ने ये वारंट जारी किया है।
केजरीवाल ने दिल्ली में एमसीडी चुनाव की व्यस्तताओं का हवाला देते हुए पेशी के लिए और समय की मांग की थी। आपराधिक मानहानि के इस मामले में पेशी के लिए और समय की मांग की केजरीवाल की अर्ज़ी को अदालत ने खारिज कर दिया।
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) को लिखी चिट्ठी के जरिये प्रधानमंत्री की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाए और आयोग से पीएम की शिक्षा से जुड़ी जानकारी सावर्जनिक करने की मांग की थी।
अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें