डीजी वंजारा का बेटा रिश्वत लेते गिरफ्तार
अहमदाबाद। गुजरात पुलिस के पूर्व अधिकारी और इशरत जहां और सोहराबुद्दीन समेत कई फेक एनकाउंटर मामलो में आरोपी रहे डीजी वंजारा के बेटे अर्जुन वंजारा को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को अर्जुन को 75 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा।
अर्जुन वडोदरा में मामलातदार (जमीनों की लिखत-पढ़त संभालने वाला भू-राजस्व अधिकारी) के पद पर कार्यरत हैं। अधिकारियों ने बताया कि अर्जुन ने एक मामले को निपटाने के एवज में एक लाख की मांग की थी। बाद में बात 75 हजार पर तय हुई।
अधिकारियों ने अर्जुन को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह अपने सहयोगी और डिप्टी मामलातदार जसवंत सिंह हाजुरे से रिश्वत की राशि ले रहा था। अधिकारियों द्वारा अर्जुन की कार से 3.27 लाख रुपये बरामदगी की बात भी सामने आ रही है।
उल्लेखनीय है कि डीजी वंजारा 2002 से 2006 के बीच कई एनकाउंटरों को लेकर विवादों में रहे हैं। इशरत जहां और सोहराबुद्दीन समेत कई मामलों में उन पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप है।