चीन ने अपने नागरिकों से कहा “बंद करो इस्लाम को मानना”

chinese muslims

बीजिंग । चीन का एक बार फिर इस्लाम विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है । इस्लाम के खिलाफ माहौल बना रहे नेताओं की सबसे बड़ी चिंता यही है कि चीन में तमाम बंदिशों के बावजूद इस्लाम तेज़ी से फ़ैल रहा है । चीन की प्रेजिडेंट ज़ी जिनपिंग की प्रतिनिधित्व वाली सरकार ने इस्लाम की बढ़ती मान्यता पर लगाम लगाने के लिए एक बयान जारी किया है।

खबर के मुताबिक चीन की सरकार ने चीन के नागरिकों ख़ास तौर पर वो जी शिनजियांग इलाके में रह रहे हैं को चेतावनी दी है कि वो इस्लाम को छोड़ “मार्क्सवादी नास्तिक” सोच का पालन करें जोकि चीन के सत्ताधारियों की सोच है। सरकार के ऐसे फरमान के बाद चीन में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों में गुस्सा उमड़ रहा है क्यूंकि उनसे उनकी मजहब चुनने की आज़ादी छीनी जा रही है।

हालाँकि ऐसा पहली बार नहीं है की चीन किसी धर्म समुदाय के लोगों के विरोध में खड़ा हुआ हो। इससे पहले भी चीन टिब्बेत पर कब्ज़ा कर वहां के बौद्ध धर्म के अनुयाइयों पर अत्याचार करता आ रहा है। गौरतलब है कि चीन के तानाशाही भरे माहौल के बावजूद भी वहां मूसलमानों की तादाद में रफ़्तार से वृद्धि हो रही है ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital