ओवैसी ने आईएस के लड़ाकों को बताया ‘कुत्ता’, कहा ‘बगदादी के एक नहीं सौ टुकड़े होंगे’

हैदराबाद । एमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इस्लामिक स्टेट को दुनिया का सबसे बड़ा खतरा बताते हुए उसके आतंकियों को ‘जहन्नुम के कुत्ते’ करार दिया है। ओवैसी ने यह बात मदीना में हुए आतंकी हमले के बाद हैदराबाद में हुई एक सभा में कही है।

इस सभा में ओवैसी ने आईएस के मुखिया अबू बकर अल बगदादी को चेतावनी देते हुए कहा, ‘अबू बकर जिस दिन तू किसी सच्चे मुसलमान को नजर आएगा उस दिन तेरे जिस्म के एक नहीं सौ टुकड़े होंगे। तूने मुसलमानों को इतनी बड़ी तकलीफ दी। जिस दिन तू जिंदा पकड़ा गया, तेरी हड्डियां भी नहीं मिलेंगी।’

मदीना में हुए आतंकी हमले में ओवैसी ने कहा कि मदीना में हमला करने वाले लोग इस्लाम के दुश्मन हैं। जिन लोगों ने रोजा नहीं रखा, उन्हें रक्का में कत्ल किया गया। ऐसे लोग को काट देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘मैं ऐलान करता हूं कि अगर अबू बकर अल बगदादी मिल गया किसी मुसलमान को तो उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाएँगे।’

ओवैसी ने आतंकवाद और इस्लामिक स्टेट के खिलाफ मुसलमानों को खड़ा होने की अपील करते हुए कहा कि मरो नहीं इस्लाम के लिए जीयो। भारत को आज तुम्हारी जरूरत है। सभा में उन्होंने युवाओं को जिहाद का मतलब समझाते हुए कहा कि निर्दोष और बेगुनाहों की हत्या करना जिहाद नहीं है। इस्लाम यह नहीं सिखाता। अगर जिहाद करना है, इस्लाम के लिए कुछ करना है तो किसी गरीब मुसलमान की बस्ती में जाकर बच्चों को पढ़ाओ।

ओवैसी ने अपने भाषण में कहा कि कहा अगर आपके पास पैसा है तो उसे सीरिया में बर्बाद मत करो। अगर करना है तो किसी गरीब की बेटी की शादी जो दहेज के कारण नहीं हो पा रही उसकी शादी करो। आईएस के लड़ाके इस्लाम का भला नहीं कर रहे हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital