आतंकी हमलो के बाद बिन बुलाये मेहमान की तरह पाक गए थे मोदी, देश से मांगे माफ़ी: मनमोहन

आतंकी हमलो के बाद बिन बुलाये मेहमान की तरह पाक गए थे मोदी, देश से मांगे माफ़ी: मनमोहन

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों का जबाव देते हुए कहा कि एक निराश और हताश प्रधानमंत्री अपशब्दों का और झूठ के तिनके का सहारा लेकर डूबती हुई चुनावी नैया को पार करने का विफल प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वे धानमंत्री मोदी द्वारा इस आधारहीन मुद्दे को ओछी राजनीति के लिए जबरन तूल दिए जाने से काफी आहत महसूस कर रहे हैं। डा मनमोहन सिंह ने कहा कि सबसे खेदजनक और दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि मोदी जी पूर्व प्रधानमंत्री तथा पूर्व सेनाध्यक्ष सहित सभी संस्थागत पदों को बदनाम करने की कोशिश में एक आपत्तिजनक उदाहरण स्थापित कर रहे हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री ने प्रधामनंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘कांग्रेस को किसी पार्टी या प्रधानमंत्री से राष्ट्रीयता नहीं सिखनी है। देश की सेवा में मेरा योगदान राष्ट्र जानता है। मैं चाहता हूं कि पीएम के रूप में परिपक्वता दिखाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माफी मांगे।

मनमोहन सिंह ने कहा कि पांच दशकों का देश सेवा का मेरा रिकॉर्ड जग जाहिर है। झूठे राजनैतिक फायदे के लिए न तो श्री नरेंद्र मोदी और न कोई और इस पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर सकता है।

मनमोहन ने ये भी कहा कि मैं याद दिलाना चाहता हं कि मोदी उद्यमपुर और गुरदासपुर में आतंकी हमलों के बाद बिना बुलाए पाकिस्तान गए थे, तो क्या उन्हें इसके लिए देश से माफी नहीं मांगनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि क्या पीएम मोदी देश को बताएँगे कि किन कारणों से उन्होंने पाकिस्तान में रचे गए पठानकोट उग्रवादी हमले के बाद पाकिस्तान की बदनाम आईएसआई को सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण पठानकोट एयरबेस पर जांच के लिए आमंत्रित किया था।

उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूँ कि प्रधानमंत्री मोदी अपने पद की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए परिपक्ता दिखाएंगे और अपने उच्च पद की प्रतिष्ठा को पुनः बहाल करने केतु राष्ट्र से अपने दुर्व्यवहार के लिए माफ़ी मांगेगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital