मध्य प्रदेश: टीकाकरण के लिए गई स्वास्थ्य विभाग की टीम पर गांव वालो का हमला

मध्य प्रदेश: टीकाकरण के लिए गई स्वास्थ्य विभाग की टीम पर गांव वालो का हमला

उज्जैन। उज्जैन के उन्हैल थाना के मालीखेड़ी गांव में गई कोरोना वैक्सीनेशन टीम पर गांव के लोगों द्वारा हमला किये जाने की खबर है। यह घटना उस समय हुई जब आज सुबह करीब दस बजे स्वास्थ्य विभाग की एक टीम मालीखेड़ी गांव पहुंची थी।

जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ विभाग की टीम तहसीलदार, ANM, पटवारी और अन्य अधिकारी टीकाकरण के लिए गए थे। गांव वाले एंटी कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार ही नहीं थे।

इस दौरान करीब दो दर्जन से अधिक लोगों ने भीड़ की शक्ल में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला किया। इस हमले में पंचायत सहायक सचिव का पति गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक स्वास्थ्य टीम पर हमले की यह घटना पारदी मोहल्ले में हुई और हमलावर पारदी समाज के लोग बताये जा रहे हैं। जो कोरोना वैक्सीन लगाने का विरोध कर रहे हैं।

भीड़ की शक्ल में हमला बोले जाने के बाद किसी तरह स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां से जान बचाकर निकलने में कामयाब रही वहीँ सहायक सचिव के पति शकील कुरैशी इस हमले में घायल हो गए।

स्वास्थ्य विभाग की टीम में तहसीलदार अनु जैन, मोबाइल टीकाकरण के प्रभारी मिथिलेश शर्मा, सहायक सचिव, एएनएम, पटवारी और अन्य अधिकारी समेत कुल 8 लोग शामिल थे।

ASP ग्रामीण ने बताया, ”टीकाकरण के लिए टीम लोगों को समझाने गई थी। लोगों ने टीम को भगाने की कोशिश की। 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital