उन्नाव: पुलिस हिरासत में सब्ज़ी बिक्रेता की मौत, तीन निलंबित

उन्नाव: पुलिस हिरासत में सब्ज़ी बिक्रेता की मौत, तीन निलंबित

उन्नाव। लॉकडाउन के दौरान सब्ज़ी बेच रहे एक युवक की पुलिस हिरासत में मौत के मामले में पुलिस के दो सिपाहियों और एक होमगार्ड को निलंबित किया गया है।

सब्ज़ी विक्रेता के परिवार का आरोप है कि पुलिस ने लॉकडाउन में सब्ज़ी बेचने के​ लिए विक्रेता की पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और पुलिस पर थर्ड डिग्री देकर हत्या का आरोप लगाया।

उन्नाव के पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए एक व्यक्ति को थाने लाया गया, थाने में उसकी तबियत खराब हुई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। वादी की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है। दो आरक्षी और एक होमगार्ड को नामजद किया गया है, तीनों को निलंबित कर दिया गया है।

वहीँ मृतक फैसल के परिजनों का आरोप है कि लॉकडाउन के दौरान सब्ज़ी और फलो की दुकान खोलने की अनुमति है। इसके बावजूद फैसल जब सब्ज़ी बेचने निकला तो पुलिस कर्मियों ने उसे सड़क पर रोक कर पीटा और उसे उठाकर थाने ले गई।

मृतक के परिजनों के मुताबिक, थाने में भी फैसल की पिटाई की गई और उसे कुख्यात अपराधियों की तरह थर्ड डिग्री दी गई। जिससे उसने दम तोड़ दिया। फैसल के परिजनों ने बताया कि फैसल के शरीर पर चोटों के निशान बताते हैं कि उसके साथ पुलिस ने ज़ुल्म किया और उसे पीट पीट कर मार डाला।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital