आज सोनिया गांधी की विपक्ष के नेताओं से अहम बैठक, पवार, ठाकरे सहित बड़े चेहरे होंगे शामिल

आज सोनिया गांधी की विपक्ष के नेताओं से अहम बैठक, पवार, ठाकरे सहित बड़े चेहरे होंगे शामिल

नई दिल्ली। वर्ष 2024 में होने वाले आम चुनाव के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने तथा अन्य कई अहम मुद्दों पर आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विपक्षी दलों के नेताओं की एक अहम बैठक बुलाई है। यह बैठक शाम 4.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी।

इस बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, एआईयूडीएफ के नेता बदरुद्दीन अजमल सहित विपक्ष के कई बड़े चेहरे शामिल होंगे।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, आज बुलाई गई बैठक का अहम मुद्दा 2024 के चुनाव के लिए विपक्षी दलों के गठजोड़ वाले गठबंधन का निर्माण करना है। इसके अलावा बैठक में देश में कोरोना वैक्सीन की किल्ल्त, बढ़ती बेरोज़गारी और महंगाई पर भी चर्चा होगी।

सूत्रों ने कहा कि आज होने वाली विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक को इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्यों कि अगले वर्ष उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने हैं। ऐसे में कांग्रेस की कोशिश है कि विपक्षी दल एकजुट होकर एक प्लेटफॉर्म पर आएं।

सूत्रों ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, शिव सेना सांसद संजय राउत 2024 के आम चुनाव के लिए विपक्षी दलों के महागठबंधन को लेकर अपनी सहमति जता चुके हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाक़ात की थी। इस दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे। इतना ही नहीं शिव सेना सांसद संजय राउत भी राहुल गांधी से मिले थे।

संजय राउत ने राहुल गांधी से अपनी मुलाकात के बाद कहा था कि वे अपनी पार्टी के नेता उद्धव ठाकरे को 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों के एकजुट होकर चुनाव लड़ने का संदेश देंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital