सकल दिगंबर जैन समाज की सामाजिक संसद आयोजित, निशुल्क भोजन शाला का अवलोकन

सकल दिगंबर जैन समाज की सामाजिक संसद आयोजित, निशुल्क भोजन शाला का अवलोकन

उज्जैन(विशाल जैन)। सकल दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद का सेवा कार्य संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज एवं तपोभूमि प्रणेता मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज के आशीर्वाद से शुरू हुई।

जैन समाज के लिए अहम कहे जाने वाले अक्षय तृतीया के दिन जैन समाज के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ को छह महा पश्चात गन्ने के रस से आहार हुआ था।

शुक्रवार को शुभ मुहूर्त पर मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव एवं उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह व एसपी सत्येंद्र शुक्ला ने निशुल्क भोजन शाला का अवलोकन किया।

इस अवसर पर सकल दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष अशोक जैन चाय वाला एवं संघ के मातृछाया के प्रबंधक अनुराग  जैन, सकल दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के कार्यअध्यक्ष धर्मेंद्र सेठी, प्रसन्ना बिलाला ,सुनील जैन ट्रांसपोर्ट, सचिव सचिन कासलीवाल प्रसन्ना बिलाला प्रवीन रावत अनिल कासलीवाल विजेंद्र जैन सुपारी वाला, नितिन दोषी, संजय कासलीवाल सुनील सोगानी , दिलीप सोगानी, सुनित छाबड़ा सुनील कासलीवाल राजेंद्र सोनी आदि कई लोग मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि सेवा कार्य प्रारंभ इसके पूर्व विगत कई दिनों से सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा सेवा भारती के मार्गदर्शन में भोजन पैकेट मरीजों के परिजनों हेतु अस्पतालों में उपलब्ध कराने का कार्य प्रारंभ किया था जो अभी भी अविरल चल रहा है। इतना ही नहीं कोरोना संक्रमण के बीच उज्जैन के प्रथम भाप मशीन जिला चिकित्सालय माधव नगर के सामने लगाई गई इस मशीन एक वक्त में लगभग 8 लोग भाप ले सकेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital