नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 3,449 लोगों की मौत और 3.5 लाख से अधिक नए मामले

नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 3,449 लोगों की मौत और 3.5 लाख से अधिक नए मामले

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार के बीच देश में पिछले 24 घंटे के अंदर साढ़े तीन लाख से अधिक नए मामले सामने आये हैं जबकि 3,449 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,57,229 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,02,82,833 हुई। 3,449 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,22,408 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 34,47,133 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,66,13,292 है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 29,33,10,779 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 16,63,742 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई राज्यों में रात का कर्फ्यू तो कई राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है। जम्मू कश्मीर में प्रशासन ने श्रीनगर, बारामूला, बडगाम और जम्मू जिलों में ‘कोरोना कर्फ्यू’ को 6 मई को शाम 6 बजे तक के लिए बढ़ाया है। वहीँ उत्तर प्रदेश में दो दिन का लॉकडाउन बढ़ाया गया है।

ऑक्सीजन का आना जारी:

इस बीच 120 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन के साथ छह टैंकरों को लेकर आक्सीजन एक्सप्रेस दिल्ली के आईसीडी ओखला पहुंची। संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) से 545 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे हैं। वहीँ यूनाइटेड किंगडम से 450 ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर भारतीय वायुसेना का विमान सुबह चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंचा।

देशभर में कोरोना की रफ्तार जारी:

पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6,798 नए मामले सामने आए हैं। 6,016 लोग डिस्चार्ज हुए और 157 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। राज्य में सक्रिय मामले बढ़कर 60,709 हो गए हैं।

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 12,062 नए मामले सामने आए हैं। 13,408 लोग डिस्चार्ज हुए और 93 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। राज्य में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 85,750 हो गए हैं।

हरियाणा में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 12,885 नए मामले सामने आए हैं। 13,293 लोग डिस्चार्ज हुए और 140 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। राज्य में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 1,04,722 हो गए हैं।

हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,630 नए मामले सामने आए हैं। 1,526 लोग डिस्चार्ज हुए और 43 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 48,621 नए मामले सामने आए हैं और कुल 567 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। राज्य में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 6,56,870 हो गए हैं। वहीँ मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,662 नए मामले सामने आए हैं। 5,746 लोग डिस्चार्ज हुए और 78 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई है। महानगर में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 54,143 हो गए हैं।

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 20,952 नए मामले सामने आए हैं। 18,016 लोग डिस्चार्ज हुए और122 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। राज्य में कुल सक्रिय मामले 1,23,258 हो गए हैं।

गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 12,820 नए मामले सामने आए हैं। 11,999 लोग डिस्चार्ज हुए और 140 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।राज्य में कुल सक्रीय मामलो की संख्य बढ़कर 1,47,499 हो गई है।

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 44,438 नए मामले सामने आए हैं। इसमें बेंगलुरु शहर के 22,112 मामले भी शामिल है। पिछले 24 घंटे में 239 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। राज्य में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 4,44,734 हो गए हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital