हाइवे गैंगरेप : 100 नंबर पर कॉल के डेढ़ घंटे बाद पहुंची थी पुलिस
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के पास जेवर में चार महिलाओं के साथ गैंगरेप और परिवार के मुखिया की ह्त्या के मामले में पुलिस ने 4 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि बुधवार को रात क़रीब एक-डेढ़ बजे बुलंदशहर जा रहे एक परिवार को छह बदमाशों ने रोका और विरोध करने पर एक शख्स जो कि उस परिवार का मुखिया था उसे गोली मारी. महिलाओं को समीप के खेत में लेजाकर दुष्कर्म किया । इतना ही नहीं अपराधियों ने महिलाओं के हाथ पेर बाँध कर उन्हें खेत में छोड़ दिया और मौके से फरार हो गए।
पीड़ित परिवार के सदस्यों ने कहा कि 100 नंबर पर पुलिस को कॉल करके मदद मांगी गयी थी लेकिन पुलिस डेढ़ घंटे तक नहीं पहुंची। इस दौरान बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो चुके थे। कल शाम महिलाओं ने दावा किया था कि वे तीन आरोपियों को पहचानती हैं साथ ही पुलिस को शक है कि इस घटना के पीछे बावरिया गैंग का हाथ हो सकता है।
पुलिस के अनुसार इस मामले में छह आरोपियों की तलाश में 7 टीमों का गठन किया गया है। केस को जल्द सुलझाने के लिए पुलिस एसटीएफ़ से मदद ले रही है। चारों पीड़ित महिलाओं का मेडिकल हो चुका है।
बदमाशों ने कार में सवार परिवार से 40 हजार रुपए नकदी, मोबाइल फोन और गहने लूट लिए और लूटपाट के बाद बदमाशों ने महिलाओं के दुपट्टों से परिवार के पुरुषों को बांध दिया। इसके बाद कार में सवार सभी चार महिलाओं को खेत में ले गए, जहां उनके साथ गैंगरेप किया गया।
परिवार के मुखिया ने जब बदमाशों का विरोध किया तो वे उसके बच्चे को गोली मारने लगे। परिवार के मुखिया के मिन्नत करने पर बदमाशों ने बच्चे की जान बख्श दी, लेकिन उन्हें गोली मार दी।