हरियाणा: राहुल बोले ‘मोदी को नहीं है अर्थव्यवस्था की समझ, दुनिया में बन रहा देश का मज़ाक’

हरियाणा: राहुल बोले ‘मोदी को नहीं है अर्थव्यवस्था की समझ, दुनिया में बन रहा देश का मज़ाक’

महेंद्रगढ़। हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था से लेकर नोटबंदी, जीएसटी और किसानो की कर्जमाफी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर कड़े प्रहार किये।

राहुल गांधी ने कहा कि दस साल मनमोहन सिंह ने अर्थव्यवस्था को खड़ा करने का काम किया। ‘2004 से 2014 के दौरान यूपीए की सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को पहले स्थान पर पहुंचा दिया था। जो भारत दुनिया को रास्ता दिखाता था। उन्होंने कहा कि मोदी को अर्थव्यवस्था की कोई समझ नहीं है और उनकी नीतियों के कारण दुनिया में भारत का मजाक बनाया जा रहा है।

राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में एक जाति दूसरी जाति से लड़ रही है, एक धर्म के लोग दूसरे धर्म के लोगों से लड़ रहे हैं। यही नहीं, भारत की शान अर्थव्यवस्था की धज्जियां उड़ा दी गईं।

उन्होंने कहा कि 2014 के बाद कुछ अमेरिका के कुछ मशहूर अर्थशास्त्रियों ने कहा कि हम देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था को समझना चाहते थे। उन्होंने मुझसे कहा कि इसके पहले के 10 सालों में देश की अर्थव्यवस्था मनरेगा और किसान कर्जमाफी के कारण तेजी से बढ़ी।’ यहाँ तक कि मोदी जी ने संसद में कहा कि मनरेगा से खराब कोई योजना नहीं है।

राहुल गांधी ने नोटबंदी और जीएसटी से पैदा हुई बेरोज़गारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि ‘देश के हालत आपके सामने है, आपसे कुछ छिपाया नहीं जा सकता। 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज देश में हैं। आप किसी भी प्रदेश में युवाओं से पूछिए कि क्या करते हो तो वे कहते हैं कुछ नहीं।’

उन्होंने कहा कि ‘छोटे और मझोले कारोबारियों से पूछिए कि आपका काम कैसे चला रहा है तो वो कहेंगे नोटबंदी, नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स ने हमें बर्बाद कर दिया।’

राहुल गांधी ने कहा कि सरकार मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए नए नए तरीके अपना रही है। उन्होंने कहा कि ‘मीडिया डरा हुआ है, मीडिया वाले कहते हैं कि ‘हम सच्चाई जानते हैं लेकिन हम इसे नहीं दिखा सकते क्योंकि हम अपनी नौकरी खो देंगे।’

दूसरी तरफ मीडिया के मित्र दिनभर 24 घंटे मोदीजी का भाषण दिखाते हैं। कभी आपने देखा कि देश में भयंकर बेरोजगारी के बारे में बात हो रही है? क्या कभी देखा कि किसान आत्महत्या की बात की जा रही है।

गौरतलब है कि महेंद्रगढ़ की रैली को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को संबोधित करना था लेकिन तबियत ठीक न होने के कारण वे रैली में नहीं आ सकी और उनकी जगह राहुल गांधी ने रैली को संबोधित किया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital