हज यात्रा पर विधायक के विवादित बयान से बीजेपी ने पल्ला झाड़ा

नई दिल्ली। राममंदिर न बनने देने पर मुसलमानो की हज यात्रा पर रोक लगाने की धमकी देने वाले महोबा चरखारी से भाजपा विधायक बृजभूषण राजपूत के बयान से भारतीय जनता पार्टी ने पल्ला झाड़ दिया है। पार्टी ने उनके बयान को निजी बयान बताया है।
वहीं, विवादित बयान देने वाले विधायक ने कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं। अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले से खफा राजपूत ने बृहस्पतिवार को फेसबुक पर वीडियो अपलोड कर यह बयान दिया था ।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का कहना है यह विधायक का निजी बयान है। भाजपा सबका साथ सबका विकास पर विश्वास करती है। राम मंदिर पर पार्टी ने अपना रुख पहले ही स्पष्ट कर दिया है।
बता दें कि बीजेपी विधायक राजपूत ने अपने बयान में कहा था कि अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने वाले लोग चाहे जो भी हों और चाहे जिस मुल्क के हों, उन्हें सख्त सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी से कहा कि इससे हिंदुओं का दिल दुखा है।
विधायक का कहना था कि अगर इस घटना को किसी मुल्क के इशारे पर अंजाम दिया गया है, तो उस मुल्क के अंदर घुस कर हमलावरों को मारा जाना चाहिए। पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले गद्दारों को देश से भगा देना चाहिए। ये हमारा देश है।
विवादित बयान में बीजेपी विधायक ने कहा कि मुसलमान कहते हैं कि वे इस मुल्क में पैदा हुए हैं। ये उनका देश है। हम उन्हें भगाने की बात नहीं करते हैं। हमारी सरकारें मक्का मदीना के लिए सब्सिडी देती हैं। हज यात्रा का हिंदू भी सम्मान करते हैं। मगर इनको भी सोचना होगा कि अगर हिंदू अपना हृदय बड़ा कर इनकेलिए सोचते हैं तो इनका भी फर्ज है कि राम का मंदिर बनने दें।