सोनिया गाँधी से मिलीं मीरा कुमार, हो सकती हैं विपक्ष की उम्मीदवार
नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की दावेदारी को मज़बूत माना जा रहा है। उन्हें एनडीए घटक दलों के अलावा जनता दल यूनाइटेड, बीजू जनता दल और बहुजन समाज पार्टी का समर्थन भी मिल चुका है। इस बीच आज बुधवार को भी विपक्ष ने अपने पत्ते नहीं खोले।
जनता दल यूनाइटेड द्वारा एनडीए उम्मीदवार को समर्थन के एलान के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव गुरूवार को इस संदर्भ में घोषणा करेंगे। हालाँकि लालू बीते कल राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के साथ खड़े रहने के संकेत दिए थे।
सभी की निगाहें अब कांग्रेस और बामदलो पर टिकी हैं। इस बीच पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी से भेंट की है। सूत्रों के अनुसार बदले घटनाक्रम के बाद अब विपक्ष मीरा कुमार को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर सकता है।
सूत्रों ने कहा कि मीरा कुमार को प्रत्याशी बनाने से बीजेपी का दलित कार्ड फीका पड़ सकता है। वहीँ रामनाथ कोविंद के नाम की घोषणा के बाद विपक्ष पर दलित विरोधी होने का ठीकरा फोड़ने वाले उन बीजेपी नेताओं को जबाव भी मिल जायेगा। सूत्रों ने कहा कि मीरा कुमार को प्रत्याशी बनाये जाने से बसपा प्रमुख मायावती एक बार फिर विपक्ष के खेमे में वापस लौट सकती हैं।
सूत्रों ने कहा कि मीराकुमार दलित होने के साथ साथ एक महिला भी हैं। इस बहाने विपक्ष बीजेपी पर महिला विरोधी होने का आरोप भी जड़ सकता है। सूत्रों ने कहा कि विपक्ष भी बीजेपी की तरह एक तीर से कई शिकार कर मोदी सरकार पर अपना दबाव बरकरार रखने की कोशिश करेगा।