सेना के हेडक्वॉटर से चल रहा था ‘तबादला रैकेट’, तीन अधिकारी गिरफ्तार
नई दिल्ली। सीबीआई ने सेना के हेडक्वॉर्टर से चल रहे एक तबादला रैकेट का भांडाफोड़ किया है। दिल्ली में सेना मुख्यालय में चल रहे एक बड़े तबादला रैकेट का शनिवार 3 जून को भंडाफोड़ किया। इसमें कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल बताए जाते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये लोग रिश्वत लेकर अधिकारियों के तबादलों में गड़बड़ी कर रहे थे। एजेंसी ने तबादलों में अनियमितताओं के आरोप में यहां सेना मुख्यालय में पदस्थ एक लेफ्टिनेंट कर्नल तथा दो अन्य सेना अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। सीबीआई की प्राथमिकी में एक ब्रिगेडियर का भी नाम है ।
रिपोर्ट्स के अनुसार लेफ्टिनेंट कर्नल रंगनाथन सुव्रमणि मोनी, कार्मिक विभाग, सेना मुख्यालय, हैदराबाद में मौजूद एक सैन्य अधिकारी पुरुषोत्तम, बेंगलूरू में मौजूद सेनाधिकारी एस सुभाष तथा कथित बिचौलिया गौरव कोहली के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।