सुरक्षा में कटौती होने पर बोले आज़म खान: अब तो मेरी भी हत्या कराई जा सकती है

रामपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सुरक्षा में कटौती पर समाजवादी पार्टी नेता आजम खां ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जिसकी सुरक्षा कम की गई, उसकी हत्या हो गई है। आजम खां ने कहा कि अब तो मेरी भी हत्या कराई जा सकती है।

सुरक्षा में कमी किए जाने पर सपा विधायक आज़म खां बोले, सुरक्षा भी किसी मकसद से कम की होगी। इतिहास गवाह है कि जिनकी सुरक्षा कम हुई, उन्हें बाद में मार दिया गया। एक दिन पहले ही मुझे बाहर के राज्य से आया एक पत्र मिला है, जिसमें धमकी दी गई है।

उन्होंने कहा कि यह भी इत्तेफाक है कि धमकी भरा पत्र आने के बाद कल ही सुरक्षा के कम होने की भी जानकारी मिली। मैंने एसपी साहब को जांच के लिए पत्र दे दिया है। जिसकी जांच एसपी ने एएसपी तारिक मुहम्‍मद को सौंपी है।

सुरक्षा वापसी पर आजम खां ने योगी सरकार पर हमला बोला है। आजम ने कहा कि इतिहास गवाह है, जिनकी सुरक्षा कम की गई उसको बाद बाद में मार दिया गया। आजम खां ने कहा कि योगी सरकार ने मेरी सुरक्षा कम कर दी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital