सीआरपीएफ जवान का वीडियो वायरल, कहा, “मोदी ने देश को धोखा दिया”

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक और जवान का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो सीआरपीएफ के जवान पंकज मिश्रा का है. इसमें वे कहते दिख रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को धोखा दिया है.
7 अक्टूबर को अपलोड किए गए इस वीडियो में पंकज मिश्रा ने 21 दिनों की भूख हड़ताल की घोषणा भी की है। जवान ने साथ ही कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो साल 2019 में कमल का फूल कीचड़ में भी नहीं खिलने देंगे.
वीडियो में सीआरपीएफ जवान पंकज मिश्रा बेहद क्षुब्द नज़र आ रहे हैं. वे कहते हैं कि ‘सुकमा कांड के बाद मैंने राजनाथ सिंह की निंदा की थी। उसके बाद मुझे पीटा गया। जांच खुली तब भी मेरी पिटाई की गई। राजनाथ सिंह जी ये क्या करवा रहे हो? ‘
पंकज मिश्रा सवाल करते हुए कहते हैं कि ‘आप बताएं कि आपने अभी तक अपने कार्यकाल में क्या किया है? आपके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या किया है? समझ में नहीं आता कि वे प्रचार मंत्री हैं या पर्यटन मंत्री। पूरे देश को उन्होंने गुमराह किया है। राष्ट्र को धोखा दिया है, उन्हें राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए।’
पंकज मिश्रा ने दो और वीडियो पोस्ट की हैं जिसमें एक वीडियो में वह जवानों को मिलने वाला खाना दिखा रहे हैं तो दूसरे वाले वीडियो में उन्होंने जवानों के रहने की जगह दिखाई है. इसके साथ ही उन्होंने एक पोस्ट भी लिखी है, जिसमें उन्होंने अपनी मांगों का जिक्र किया है.
पंकज मिश्रा की पोस्ट :