सामाजिक कार्यकर्त्ता शबनम हाश्मी को एनकाउंटर करने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

सामाजिक कार्यकर्त्ता शबनम हाश्मी को एनकाउंटर करने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

नई दिल्ली। सामाजिक कार्यकर्त्ता शबनम हाशमी को फोन पर एनकाउंटर करने की धमकी देने वाले शख्स को दिल्ली पुलिस ने गिफ्तार कर लिया है।

इस व्यक्ति ने सामाजिक कार्यकर्त्ता शबनम हाश्मी को फोन पर धमकाते हुए खुद को दिल्ली पुलिस का सब इंस्पेक्टर बताया था। इतना ही नहीं इस व्यक्ति ने फोन पर अश्लील बातें भी की थीं।

मामला 14 जुलाई का है जब सामाजिक कार्यकर्त्ता शबनम हाश्मी को एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर बताते हुए अभद्र भाषा में बात की और बाद में एनकाउंटर करने तक की धमकी दे डाली।

सामाजिक कार्यकर्त्ता शबनम हाशमी ने इस मामले की शिकायत साउथ ईस्ट दिल्ली के जैतपुर थाने में दर्ज कराई थी। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने हरेंद्र मालिक नामक व्यक्ति को गिफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी।

पूछताछ में पता चला कि फोन करने वाला व्यक्ति नशा करता है और किसी भी नंबर पर फोन करके उलटी सीधी बातें करने लगता है। ऐसा ही इसने 14 जुलाई की रात को सामाजिक कार्यकर्ता हाशमी को कॉल कर किया था।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital