विपक्ष ने दलित उम्मीदवार नहीं उतारा तो बीजेपी उम्मीदवार का समर्थन करेंगी मायावती
नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने साफ़ किया है कि वे राष्ट्रपति पद के लिए बीजेपी द्वारा घोषित उम्मीदवार के नाम से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि यदि विपक्ष किसी दलित को उम्मीदवार नहीं करता तो उन्हें बीजेपी उम्मीदवार का समर्थन करने में कोई आपत्ति नहीं है।
मायावती ने कहा कि चूँकि बीजेपी उम्मीदवार रामनाथ कोविंद दलित समुदाय से हैं इसलिए उन्हें उनका समर्थन करने में कोई आपत्ति नहीं है लेकिन यदि विपक्ष भी राष्ट्रपति पद के लिए किसी दलित को उम्मीदवार बनाता है तो वे विपक्ष के उम्मीदवार का समर्थन करेंगी।
मायावती ने दलित कार्ड खेलकर बॉल एक बार फिर विपक्ष के पाले में डाल दी है। यदि विपक्ष किसी दलित चेहरे को उम्मीदवार नहीं बनाता तो मायावती का बीजेपी उम्मीदवार का समर्थन करना तय हो गया है। मायावती का कहना है कि रामनाथ कोविंद दलित समुदाय से संबंध रखते हैं इसलिए उनके प्रति पार्टी का स्टैंड नकारात्मक नहीं हो सकता अर्थात सकारात्मक ही रहेगा।
मायावती ने कहा है कि कोविंद शुरू से ही भाजपा और संघ से जुड़े रहे हैं और उनकी राजनैतिक पृष्ठभूमि से वह कतई सहमत नहीं हैं। फिर भी वह कोविंद का सीधे तौर पर विरोध भी नहीं कर पा रही हैं। मायावती का कहना है कि बेहतर होगा अगर एनडीए राष्ट्रपति पद के लिए दलित वर्ग से किसी गैर-राजनैतिक व्यक्ति को आगे करता।