रोज़गार के मुद्दे पर लालू ने पीएम को घेरा, पूछा “क्या हुआ तेरा वादा”

पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के शासन में देश कभी सुरक्षित नहीं है।

उन्होंने कहा कि मोदी और शाह लहर-लहर के नगर-नगर,डगर-डगर घूम-घूमकर चटर-पटर कर केवल गोल-गोल बाते कर रहे है। कहीं विकास नही हो रहा। ये हर फ्रंट पर फ़ेल हो चुके है।

लालू ने पूछा कि मोदी ने युवाओ से 2 करोड़ सालाना रोज़गार का वादा किया था?तीन साल मे दो हज़ार को भी रोजगार नही दिया। उन्होंने कहा कि मोदीजी बताओ, 3 साल मे कितने स्मार्ट सिटी तैयार हुए?सांसदो के गोद लेने से कितने गाँवों की काया पलट हुई?

लालू ने अगस्त महीने में प्रस्तावित रैली को लेकर कहा कि बीजेपी कहती है कि वो मुझे जल्दी से जल्दी जेल भेज देंगे जिससे बिहार में 27 मई को होने वाली राष्ट्रीय जनता दल की रैली न हो सके।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital