रोहित वेमुला ख़ुदकुशी: जांच आयोग ने रिपोर्ट में बताया ये कारण

रोहित वेमुला ख़ुदकुशी: जांच आयोग ने रिपोर्ट में बताया ये कारण

नई दिल्ली। हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला ख़ुदकुशी मामले में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा बनाए गए न्यायिक आयोग ने अपनी जांच की रिपोर्ट में कहा है कि रोहित वेमुला के आत्म हत्या किये जाने से तत्कालीन एचआरडी मंत्री स्मृति ईरानी और बीजेपी नेता बंडारू दत्तात्रेय का कोई सम्बन्ध नहीं है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि रोहित वेमुला ने कॉलेज प्रशासन से तंग आकर खुदकुशी नहीं की थी बल्कि वह अपनी कुछ निजी वजहों से परेशान था। जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर रोहित कॉलेज के एक्शन से दुखी होता तो पत्र में इस बात का जिक्र करता। जबकि उसने ऐसा नहीं किया। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रोहित दलित नहीं था।

रिपोर्ट के मुताबिक, सुसाइड नोट में रोहित ने किसी को भी उसकी मौत के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है। सुसाइड नोट में कथित तौर पर रोहित ने यह भी लिखा है कि वह बचपन में अकेला रहता था और उसको सब कम काबिल समझते थे।

गौरतलब है कि रोहित ने 17 जनवरी 2016 को हॉस्टल के कमरे में सुसाइड कर लिया था। इससे पहले उसपर एबीवीपी के एक छात्र नेता को पीटने का आरोप लगा था। जिसके बाद नवंबर 2015 में रोहित समेत पांच छात्रों को निष्कासित कर दिया गया था। सभी को दलित बताया गया था। निष्कासित छात्रों को हॉस्टल और कैंपस एरिया में रुकने की इजाजत नहीं थी। लेकिन उनको लेक्चर और रिसर्च करने की छूट थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital