राहुल का बड़ा हमला ‘रोहित वेमुला ने आत्महत्या नहीं की बल्कि सरकार ने उसकी हत्या की’
अहमदाबाद। अपने दो दिवसीय चुनावी दौरे पर पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रोहित वेमुला की मौत का मामला उठाकर एक बार फिर बीजेपी को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की।
अहमदाबाद में दलित स्वाभिमान सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वेमुला ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उसकी हिन्दुस्तान की सरकार ने हत्या की थी।
उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि कैसे हिम्मत की रोहित वेमुला ने कि शिक्षा के लिए कॉलेज चला गया? चिट्ठी आती है मिनिस्टर के यहां से और उसको कुचल देते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी या बीजेपी सरकार ने गुजरात में 22 सालों में एक काम दलितों के लिए किया हो, कोई बता दे।
इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की जन्मस्थली पोरबंदर के कीर्ति मंदिर का दौरा करने के बाद मछुआरा समुदाय से मुलाकात की। इस दौरान राहुल ने मछुआरों से वादा किया कि यदि गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनती है तो अलग से मत्स्य मंत्रालय की स्थापना होगी। वहीं राज्य के मछुआरों को नाव के लिए डीजल खरीदने के लिए मिलने वाली सब्सिडी को रोकने पर उन्होंने राज्य सरकार की आलोचना की।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि 10-15 उद्योगपतियों की वजह से हुए प्रदूषण के कारण आज गुजरात के मछुआरों को गहरे समुद्र में जाकर काम करना पड़ता है। जबकि ये उद्योगपति मोदी के दोस्त हैं। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तो मछुआरों के डीजल खरीदने पर सरकार 25 फीसदी सब्सिडी देती थी।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 33 हजार करोड़ रुपये नैनो फैक्ट्री के लिए तो दे दिए लेकिन आपके लिए 300 करोड़ रुपये सालाना का मामूली बजट नहीं उठा सकी। इस दौरान उन्होंने राज्य में कांग्रेस की जीत विश्वास भी जताया।