राहुल का बीजेपी पर वार, कहा ‘ये नफरत में अंधे हो चुके हैं’

राहुल का बीजेपी पर वार, कहा ‘ये नफरत में अंधे हो चुके हैं’

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी पर की गयी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है।

गौरतलब है कि नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी ने कहा था कि इस समय देश की अर्थव्यवस्था की स्थति अच्छी नहीं है और इसके जल्द अच्छा होने की संभावना फिलहाल नहीं दिख रही।

अभिजीत बनर्जी के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी का झुकाव वामपंथी विचारधारा की तरफ है। अभिजीत बनर्जी जी को नोबेल पुरस्कार मिला मैं उनको बधाई देता हूं। लेकिन उनकी समझ के बारे में आप सब जानते हैं। उनकी जो सोच है वह वामपंथ से प्रेरित हैं। उन्होंने न्याय (कांग्रेस की योजना) के गुणगान गाए थे। भारत की जनता ने उनकी सोच को पूरी तरह से खारिज कर दिया।’

इस पर शनिवार को नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि वाणिज्य मंत्री मेरी व्यावसायिकता पर सवाल उठा रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के बयान पर राहुल गांधी ने कहा कि ये नफरत में अंधे हो चुके हैं और उन्हें नहीं पता कि व्यावसायिकता क्या होती है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ‘प्रिय बनर्जी यह लोग नफरत में अंधे हो चुके हैं इन्हें नहीं पता कि व्यावसायिकता क्या होती है। यदि आप एक दशक तक भी कोशिश करें तो भी आप उन्हें यह नहीं समझा पाएंगे। कृपया निश्चित रहें लाखों भारतीयों को आपके काम पर गर्व है।’

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा अभिजीत बनर्जी पर की गयी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी सवाल उठा चुकी हैं। प्रियंका ने कहा था, ‘भाजपा नेताओं को जो काम मिला है उसको करने की बजाय दूसरों की उपलब्धियों को झुठलाने में लगे हैं। नोबेल पाने वाले ने अपना काम ईमानदारी से किया, नोबेल जीता। अर्थव्यवस्था ढही जा रही है। आपका काम उसको सुधारना है न कि कॉमेडी सर्कस चलाना।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital