राष्ट्रपति चुनाव: रामनाथ कोविंद एनडीए और मीरा कुमार विपक्ष की तरफ से हो सकती हैं उम्मीदवार

राष्ट्रपति चुनाव: रामनाथ कोविंद एनडीए और मीरा कुमार विपक्ष की तरफ से हो सकती हैं उम्मीदवार

नई दिल्ली। अगले महीने होने जा रहे देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति के चुनाव के लिए एनडीए की तरफ से रामनाथ कोविंद को उम्मीदवार बनाये जाने की घोषणा की गयी है वहीँ विपक्ष ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लोकसभा की पूर्व स्पीकर और कांग्रेस नेता मीरा कुमार को विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जाना तय माना जा रहा है।

तेलंगाना के सीएम और टीआरएस के नेता केसी राव ने बीजेपी के राष्ट्रपति उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा भी कर दी है। वहीँ शिवसेना ने भी अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि शिव सेना अगले कुछ दिनों में बीजेपी के उम्मीदवार के समर्थन के बारे में फैसला करेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनाथ कोविंद के नाम की घोषणा के बाद ट्वीट किया, “मैं आश्वस्त हूं कि श्री रामनाथ कोविंद एक अप्रतिम राष्ट्रपति बनेंगे और गरीबों, वंचितों और हाशिये के समाज के मजबूत आवाज बने रहेंगे।”

बीजेपी द्वारा रामनाथ कोविंद के नाम की घोषणा के बाद कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि बीजेपी अगर सर्वसम्मति से राष्ट्रपति उम्मीदवार उतारना चाहती थी तो उसे सार्वजनिक घोषणा से पहले ही विपक्ष को उसके बारे में बताना चाहिए था।

जदयू नेता शरद यादव ने कहा है कि सभी विपक्षी दल 22 जून को विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर विचार के लिए बैठक करेंगे। शरद यादव ने कहा कि विपक्ष की बैठक में बीजेपी गठबंधन के नाम पर भी विचार होगा।

विपक्ष की बैठक में कांग्रेस के अलावा, ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस, नीतीश कुमार जदयू, नवीन पटनायक की बीजद, लालू यादव की राजद, मायावती की बसपा और सीपीएम इत्यादि शामिल हो सकते हैं।

बता दें कि रामनाथ कोविंद बिहार के राज्यपाल हैं और वे दलित समुदाय से हैं वहीँ कांग्रेस नेता मीरा कुमार लोकसभा की पूर्व स्पीकर और पूर्व केंद्रीय मंत्री हैं , वे भी दलित समुदाय से हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital