राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष का नहीं एनडीए का साथ देंगे मुलायम!
नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भले ही विपक्ष के साथ खड़े हों लेकिन उनके पिता मुलायम सिंह यादव एनडीए का साथ देंगे।
मुलायम ने एनडीए को राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर आश्वस्त करते हुए कहा है कि वह उनकी ओर से नामित किए गए उम्मीदवार को समर्थन देंगे।हालाँकि उन्होंने कहा कि कैंडिडेट सभी को स्वीकार होना चाहिए साथ ही वह कट्टर भगवा छवि वाला न हों।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू और होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह मुलायम सिंह यादव से मिले। जिसके बाद मुलायम ने एनडीए को समर्थन देने का ऐलान किया है। आशंका जताई जा रही है कि पूर्व यूपी सीएम अखिलेश यादव और मुलायम के बीच एक बार फिर से टकराव सामने आ सकता है।
सूत्रों के मुताबिक, मुलायम ने कांग्रेस को लेकर अपने संशय के बारे में भाजपा नेताओं को बताया। साथ ही पार्टी के मामलों को संचालित करने के अपने बेटे अखिलेश के तौर-तरीकों पर भी आपत्ति जताई। सूत्रों ने दावा किया कि बीजेपी नेता आश्वस्त हैं कि राष्ट्रपति चुनाव में समाजवादी पार्टी का अधिकतर वोट उनके पाले में ही जाएगा।