राष्ट्रपति चुनाव: मीरा कुमार होंगी विपक्ष की उम्मीदवार, 17 दलों का समर्थन
नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार के नाम पर अंतिम निर्णय लेने के लिए आयोजित हुई विपक्ष की बैठक ख़त्म हो चुकी है और कांग्रेस नेता मीरा कुमार को विपक्ष का उम्मीदवार घोषित किया गया है।
विपक्ष की बैठक में मौजूद विभिन्न दलों के नेताओं की मौजूदगी में तय किया गया कि पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जाएगा। मीरा के सामने एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद होंगे।
विपक्ष की आज हुई इस बैठक में 17 राजनैतिक दलों के नेताओं ने भाग लिया।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए विपक्ष को एकजुट कर रहे कांग्रेस और बामपंथी नेताओं को उस समय बड़ा झटका लगा, जब नीतीश कुमार ने मोर्चे का साथ छोड़कर एनडीए प्रत्याशी रामनाथ कोविंद का समर्थन करने का ऐलान कर दिया था। नीतीश कुमार ने कहा कि वह राष्ट्रपति पद के लिए आदर्श प्रत्याशी हैं।
Opposition parties meeting on #PresidentialElection underway in Delhi. pic.twitter.com/aAOwxZZnwE
— ANI (@ANI) June 22, 2017
नीतीश कुमार द्वारा एनडीए उम्मीदवार को समर्थन के एलान पर लालू प्रसाद यादव की पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा, “विपक्ष को एकजुट होना होगा… मेरा सवाल है कि उस एकता का क्या हुआ…? उन्हें गठबंधन के हिसाब से काम करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने वैसा नहीं किया… हम बीजेपी के खिलाफ हैं…”
वर्तमान दलीय स्थति का आंकलन किया जाए तो बीजेपी तथा उनके सहयोगियों के पास अब 60 फीसदी से भी कहीं ज़्यादा वोट हैं, क्योंकि उनके पास ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) के दोनों धड़ों जैसी कई क्षेत्रीय पार्टियों का समर्थन भी हासिल है। वहीँ विपक्ष के लिए ये लड़ाई जीतना आसान राह नहीं है।