राष्ट्रपति चुनाव: बीजेपी उम्मीदवार का नाम एलान होने के बाद नेताओं की प्रतिक्रियाएं

राष्ट्रपति चुनाव: बीजेपी उम्मीदवार का नाम एलान होने के बाद नेताओं की प्रतिक्रियाएं

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के तौर पर रामनाथ कोविंद के नाम का एलान किया है। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर बीजेपी में कई नामो पर कयास लगाए जा रहे थे। इनमें लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, लाल कृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का नाम भी शामिल था।

आज बीजेपी ने रामनाथ कोविंद के नाम का एलान किया तो इस पर राजनैतिक दलों की अलग अलग प्रतिक्रियाएं सामने आयी हैं।

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अब जब फैसला हो गया है तो उसमें आम सहमति की जरूरत रही नहीं है।

सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि अब इस पर आम राय की जरूरत रही नहीं है। बीजेपी ने घोषणा कर दी है, अब विपक्षी दल अपना निर्णय लेंगे।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि उनके यहां के राज्यपाल को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया गया है। लेकिन समर्थन के मसले पर उन्होंने कहा कि इस पर बाद में निर्णय लिया जाएगा।

उधर लोकजनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो रामविलास पासवान का कहना है कि राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में जो रामनाथ कोविंद के नाम का विरोध करेगा वह दलित विरोधी ठहराया जाएगा।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भारत के राष्ट्रपति का पद बेहद महत्वपूर्ण है, इसके लिए किसी ऐसे व्यक्ति को ही चुनन चाहिए जो राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कद के बाराबर हो। उन्होंने कहा कि विपक्ष 22 जून बैठक करेगा, उसके बाद ही हम अपना फैसला सुनाएंगे।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital