रामपुर में 4 रावणो को तलाश रही पुलिस, अब तक 10 गिरफ्तार

रामपुर। टांडा थानाक्षेत्र में दो दिन पहले हुई एक दलित युवती से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस को अभी 4 और लोगों की तलाश है। इस बीच मंगलवार को पुलिस ने कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले में पुलिस कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार चुकी है जबकि 4 आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। मामले में मुख्‍य आरोपी शहनवाज पहले ही अरेस्‍ट हो चुका है। इस दिल दहला देने वाले प्रकरण में 14 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। सोमवार को ही पुलिस ने पांच आरोपियों को न्‍यायालय में पेश किया जहां से उन्‍हें 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार सभी आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जा सकती है। इसके अलावा एक आरोपी को सोमवार देर रात गिरफ्तार किया गया।जबकि, चार आरोपियों की गिरफ्तारी मंगलवार को की गई। पुलिस अब अन्‍य चार आरोपियों को भी जल्‍द से जल्‍द गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया में लाना चाहती है।

मंगलवार को गिरफ्तार हुए रईस, भूरा, फ़ाज़िल अली, नदीम को पुलिस ने रामपुर से ही गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी कुआखेड़ा गांव के रहने वाले बताये गये जा रहे हैं।

बता दें कि रामपुर के थाना टांडा क्षेत्र में दो दिन पूर्व कुछ मनचलों ने दो युवतियों से छेड़छाड़ की सारी हदें पार कर दी थी। इतना ही नहीं बेखौफ मनचलों ने पूरी दुस्‍साहसिक घटना का वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया था। रामपुर एसपी विपिन ताडा ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह पुलिस दबिश दे रही है।

वहीं, इस मामले में भारत सरकार लोक न्याय संस्थान की जिला अधीक्षक रेखा रानी शर्मा ने इस छेड़ छाड़ की कड़ी घोर निन्दा की है। उन्होंने कहा है कि इस मामले में पुलिस की कमियां दिख रही हैं। इस मामले को शीघ्रता से नहीं लिया गया। रेखा रानी शर्मा ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि उत्तर प्रदेश पूरी तरह से भय मुक्त प्रदेश होगा। लेकिन हमारी बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital