रजनीकांत पर नहीं गल रही बीजेपी की दाल, पढ़िए- राजनीति में आने पर क्या बोले रजनीकांत

चेन्नई। तमिलनाडु में सुपरस्टार रजनीकांत को लेकर सपने देख रही बीजेपी को आज एक बड़ा झटका तब लगा जब ने सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा कि राजनीति में अच्छे नेता मौजूद हैं, फिर भी देश के हालत बिगड़ रहे हैं।

रजनीकांत ने राजनीति में आने से दो टूक इंकार नहीं किया बल्कि कहा कि यह समय उनके राजनीति में आने के उपयुक्त नहीं है।

रजनीकांत ने चेन्नई में अपने प्रशंसकों की भीड़ को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि यह उनके राजनीति में आने का उपयुक्त समय नहीं है। उन्होंने प्रशंसकों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कहा, “मेरा अपना पेशा है, अपना काम है। मेरी कुछ जिम्मेदारियां हैं और आपके पास भी अपने काम हैं। जाइये और अपने काम कीजिए। हम तब मिलेंगे जब जंग का समय होगा।”

इससे पहले बुधवार को प्रशंसकों के साथ एक फोटो सत्र के बाद उन्होंने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा था, “अगर ईश्वर की मर्जी होगी तो मैं राजनीति में आऊंगा।” अभिनेता ने साथ ही स्पष्ट किया कि वह राजनीतिक व्यवस्था के खिलाफ हैं, किसी नेता के नहीं।

उन्होंने कहा, “हमारे पास (एमके) स्टालिन, अंबुमणि (रामदास) और सीमन जैसे अच्छे नेता हैं। लेकिन जब राजनीतिक व्यवस्था ही खराब हो और लोकतंत्र में गिरावट आ गई हो तब हम क्या करें। इस व्यवस्था में बदलाव लाने की जरूरत है और लोगों की मानसिकता में बदलाव लाने की जरूरत है। तभी यह देश फलेगा-फूलेगा।”

तमिल न होने और एक बाहरी होने से जुड़ी आलोचनाओं को लेकर रजनीकांत ने कहा, “मैं 23 साल कर्नाटक में और 43 साल तमिलनाडु में रहा। हालांकि मैं कर्नाटक से एक मराठी के तौर पर आया था, लेकिन आप लोगों के प्यार व साथ ने मुझे पूरी तरह तमिल बना दिया है।”

गौरतलब है कि पिछले दिनों फिल्म अभिनेता रजनीकांत के बीजेपी में शामिल होने की ख़बरें मीडिया में आयी थीं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि बीजेपी नेता रजनीकांत को बीजेपी में लाने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि बीजेपी रजनीकांत के सहारे तमिलनाडु में अकेले सत्ता बनाने के सपने संजो रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital