योगी राज’ में भी बेलगाम अपराधी: मुस्लिम व्यवसायी के बेटे का अपहरण, मांगे दो करोड़

योगी राज’ में भी बेलगाम अपराधी: मुस्लिम व्यवसायी के बेटे का अपहरण, मांगे दो करोड़

मेरठ। उत्तर प्रदेश सरकार भले ही राज्य में कानून व्यवस्था में सुधार के दावे भर रही हो लेकिन राज्य में अपराधियों का तांडव जारी है। एक ताजा मामले में मेरठ शहर के थाना देहली गेट क्षेत्र निवासी एक व्यापारी नेता के बेटे का अपहरण कर बदमाशों ने दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है।

मेरठ के पुलिस अधीक्षक (नगर) मान सिंह चौहान ने आज पीटीआई-भाषा को बताया कि शहर के देहली गेट थाना क्षेत्र निवासी हाजी इरफान का की स्क्रैप और बैंडबाजों का सामान बनाने का करोबार है जिसका बेटा अरसम उर्फ इरशाद (15) शहर के एक निजी स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ता है।

अरशम शुक्रवार शाम को घर से स्कूटी लेकर कहीं गया था लेकिन रात तक घर वापस नही लौटा। देर रात बदमाशों ने अरशद के परिजनों को कॉल कर दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है।

परिजनों की सूचना पर पुलिस ने अपहृत की तलाश शुरु की तो अपहृत की स्कूटी कंपनी बाग में खड़ी मिली लेकिन अरशद का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार घटना के संबंध में परिजनों की तहरीर पर शनिवार को अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण और फिरौती का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अपहरणकर्ताओं की तलाश की जा रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी बरेली, मथुरा और मैनपुरी में सर्राफा कारोबारियों से बड़ी लूट के मामले सामने आये हैं। सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार के दावे कर रही हैं वहीँ अपराधी कोई मौका खाली नहीं जाने दे रहे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital