यूपी में और भी हो सकते हैं संदीप शर्मा, जानकारी जुटा रही एटीएस

यूपी में और भी हो सकते हैं संदीप शर्मा, जानकारी जुटा रही एटीएस

नई दिल्ली। सोमवार को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी संदीप कुमार शर्मा की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश एटीएस अब इस बात की जानकारियां जुटा रहा है कि संदीप शर्मा के साथ उत्तर प्रदेश में किस किस का सम्पर्क था। इतना ही नहीं पकडे गए संदीप के नेपाल कनेक्शन की रेकी शुरू कर दी गई है।

मुज़फ्फरनगर के रहने वाले संदीप से पूछताछ के लिए जम्मू कश्मीर रवाना हुई एटीएस के निर्देश पर खुफिया एजेंसियों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वह संदीप के यूपी और नेपाल कनेक्शन की गहराई से पड़ताल करें।

हिंदुस्तान की एक खबर में सूत्रों के सवाल से कहा गया है कि जम्मू में पकड़ा गया आतंकी संदीप दो बार नेपाल के रास्ते पाकिस्तान भी जा चुका है। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

एटीेेएस की टीम संदीप के धर्म परिवर्तन की खबरों की सत्यता की भी जांच करेगी। मीडिया में आयी खबरों में दावा किया गया है कि संदीप ने एक कश्मीरी लड़की के प्रेम में आकर धर्म परिवर्तन कर लिया था। हालाँकि जम्मू कश्मीर पुलिस इन खबरों को पहले ही ख़ारिज कर चुकी है।

एजेंसियों को इस बात का अंदेशा है कि नेपाल का इलाका लश्कर के काफी मुफीद रहा है। इसलिए संदीप को वाया नेपाल पाकिस्तान भेजा गया हो। बताया जाता है संदीप को लश्कर में शामिल किये जाने में नेपाल में काम कर रहे लश्कर-ए-तैयबा के नेटवर्क का हाथ हो सकता है।

डीआईजी अनिल कुमार राय ने रात हुई बातचीत में बताया कि ऊपर से मिले निर्देश के बाद सभी स्तरों पर जांच कराई जा रही है। खुफिया एजेंसियों को संदीप के नेपाल कनेक्शन की पड़ताल के लिए लगाया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी कोई जानकारी हासिल नही हुई है। सभी को सतर्क कर दिया गया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital