यूपी: भाजपा का झंडा लगाकर शराब तस्करी करते दो बीजेपी कार्यकर्त्ता गिरफ्तार
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में भाजपा का झंडा गाड़ी पर लगाकर शराब की तस्करी करने वाले दो बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। इनके पास से अंग्रेजी शराब की 45 पेटी बरामद हुई हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिह ने बताया कि थाना गंगोह पुलिस ने शुक्रवार देर रात भाजपा का झंडा लगाकर तेज गति से आ रही एक सफारी गाडी को रोक लिया। इस गाड़ी पर आगे की ओर लगी नम्बर प्लेट फर्जी थी जबकि पीछे असली नम्बर प्लेट थी। गाड़ी की चैकिंग के दौरान उसमें से 45 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
पकड़े गये दोनों अभियुक्तों – राजीव कुमार पुत्र जयपाल और करनेल पुत्र रामसिंह निवासी करनाल ने पूछताछ के दौरान बताया कि यह शराब करनाल निवासी लाला ने उन्हें देवबंद पहुंचाने के लिए दी है। वही हरियाणा से उत्तरप्रदेश मे शराब पहुंचाता है। बताया जाता है कि पकडे गए दोनों लोग भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ता हैं।
संजय सिंह ने बताया कि पुलिस लाला की गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है। पुलिस ने गाड़ी और शराब दोनों जब्त कर ली हैं और दोनों अभियुक्तों को आज जेल भेज दिया गया है।