यूपीए सरकार में हुईं 6 सर्जिकल स्ट्राइक लेकिन हमने कभी ढिंढोरा नहीं पीटा: कांग्रेस

यूपीए सरकार में हुईं 6 सर्जिकल स्ट्राइक लेकिन हमने कभी ढिंढोरा नहीं पीटा: कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने दावा किया है कि यूपीए सरकार के दौरान 2004 से 2014 के बीच भारतीय सेना ने सरहद पार 06 बार सर्जिकल स्ट्राइक किया लेकिन कांग्रेस ने कभी इसका श्रेय लेते हुए ढिंढोरा नहीं पीटा।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुक्ला ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘हमने कभी छाती नहीं पीटी लेकिन जिस शख्स ने सिर्फ एक सर्जिकल स्ट्राइक की, वह अपनी पीठ थपथपा रहा है।‘ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘न तो पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और न ही अटल बिहारी वाजपेयी ने इसे लेकर कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस की।‘ वाजपेयी सरकार 1999 से 2004 तक और यूपीए सरकार ने 2004 से 2014 तक रही।

सर्जिकल स्ट्राइक्स का ब्योरा देते हुए शुक्ला ने कहा, ‘यूपीए सरकार के दौरान पहली सर्जिकल स्ट्राइक को 19 जून 2008 को जम्मू-कश्मीर के पुंछ स्थित भट्टल सेक्टर में अंजाम दिया गया। दूसरी बार आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब 30 अगस्त से 1 सितंबर 2011 तक केल में नीलम रिवर वैली के पास शारदा सेक्टर में दिया गया।’

उन्होंने कहा कि ‘तीसरी सर्जिकल स्ट्राइक 6 जनवरी 2013 को सावन पत्रा चेकपोस्ट पर 6 जनवरी 2013 को की गई। चौथी 27-28 जुलाई 2013 को नजीरपीर सेक्टर, पांचवीं 6 अगस्त 2013 को नीलम वैली पर और छठी सर्जिकल स्ट्राइक 14 जनवरी 2014 को की गई।‘

शुक्ला के मुताबिक ‘दो सर्जिकल स्ट्राइक्स वाजपेयी सरकार के दौरान भी की गईं। उनके मुताबिक पहली सर्जिकल स्ट्राइक 21 जनवरी 2000 को नाडला एन्क्लेव और दूसरी 18 सितंबर 2003 को पूंछ के बरोह सेक्टर में की गई।’

सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कांग्रेस का यह जबाव उस समय आया है जब देश में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं और पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित कई बीजेपी नेता लगातार चुनावी मंचो से बालाकोट में हुई सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय मोदी सरकार को दे रहे हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital