मेरठ एसपी के वायरल वीडियो पर ओवैसी ने कही ये बात

नई दिल्ली। आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी हाल ही में बिहार के किशनगंज में एक सभा को संबोधित करते हुए मेरठ के एसपी के उस वायरल वीडियो का भी ज़िक्र किया, जिसमे में वे पाकिस्तान जाने की बात कह रहे हैं।
ओवैसी ने कहा कि ‘एसपी साहब, हिंदू-मुसलमानों ने आजादी की लड़ाई लड़ी थी। आपको हमारी कुर्बानी याद नही आई? कितने जूल्म हम पर और मुसलमानों पर हो, लेकिन हम या देश का कोई मुसलमान भारत छोड़कर नहीं जाएंगे। यह देश हमारा है।’
इतना ही नहीं ओवैसी ने नागरिकता कानून, एनआरसी और एनपीआर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनता को गुमराह करने का आरोप भी लगाया। ओवैसी ने यह आरोप भी लगाया कि प्रधानमंत्री इन कदमों से देश को बांटना चाहते हैं तथा संविधान को नष्ट कर रहे हैं।
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर आज हम चुप रहे तो आने वाली पीढ़ियों को जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि कहा कि मुसलमानों ने भारत में रहने का रास्ता अपनाकर देशभक्त होने का प्रमाण दिया था, लेकिन प्रधानमंत्री इसी समुदाय से नागरिकता साबित करने को कह रहे हैं।
असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी अपील की कि वे देशहित में बीजेपी का साथ छोड़ दें। उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ने अच्छा मुकाम हासिल किया है, यदि वे बीजेपी का साथ छोड़ दें तो हम साथ आने के लिए तैयार हैं।
गौरतलब है कि एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में नागरिकता संशोधन विधेयक पर बहस के दौरान साफ़ साफ़ कहा था कि वे इसे किसी हाल में स्वीकार नहीं कर सकते क्यों कि यह विधेयक भारत के संविधान बेसिक स्ट्रक्चर के खिलाफ है। उन्होंने कहा था कि आप धर्म के आधार पर तय नहीं कर सकते कि किस धर्म के शरणार्थी को नागरिकता देनी है।