मुरादाबाद में 50 दलित बने मुसलमान, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर अत्याचार करने का आरोप

मुरादाबाद। यहाँ दलित समुदाय के 50 लोगों ने हिन्दू धर्म त्याग कर इस्लाम धर्म ग्रहण करने का एलान किया है। इन लोगों का आरोप है कि केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार दलितों का शोषण कर रही है।

हाल ही में सहारनपुर और संभल में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर दलिती समुदाय पर हमले का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के कार्यकर्त्ता दलितों पर अत्याचार कर रहे हैं। ऐसे में उनका हिन्दू धर्म से मोह भंग हो गया है। इतना ही नहीं दलित समुदाय से जुड़े इन लोगों ने अपने घर में रखीं देवी देवताओं की प्रतिमाओं को भी नदी में प्रवाहित कर दिया।

दलित समुदाय के इस बगावती तेवर की खबर पाकर बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता इनको मनाने के लिए पहुंचे थे लेकिन ये लोग हिंदू धर्म छोड़ने के अपने फैसले से पीछे नहीं हटे। दलित समुदाय के लोगों का कहना है कि केंद्र और राज्य दोनो जगह बीजेपी की सरकार है इसलिए अब उन्हें अब सरकार से किसी तरह की कोई उम्मीद नहीं है। उन्होंने बीजेपी पर दलित विरोधी होने का आरोप भी लगाया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें
ये भी पढ़ें:  टाइम मैगजीन ने जारी की 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट, भारत से किसी का भी नाम नहीं

TeamDigital