मुझसे बीजेपी के ब्लॉक अध्यक्ष की तरह बात कर रहे थे राज्यपाल: ममता

मुझसे बीजेपी के ब्लॉक अध्यक्ष की तरह बात कर रहे थे राज्यपाल: ममता

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी और राज्य के गवर्नर केएन त्रिपाठी के बीच शुरू हुई जंग अब चरम पर पहुँच गयी है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि गवर्नर केएन त्रिपाठी ने उन्हें फोन पर धमकाया और उनका अपमान किया है।

ममता बनर्जी का आरोप है कि वे (राज्यपाल) ऐसे व्यवहार कर रहे थे जैसे भाजपा के ब्लॉक अध्यक्ष हों।

ममता ने कहा कि “इस तरीके से मेरे पूरे जीवन में किसी ने मेरा अपमान नहीं किया, जिस तरह से वे बात कर रहे थे, मुझे लगा कि मुझे अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।”

राज्यपाल केएन त्रिपाठी को लेकर उन्होंने कहा, “ मैं उनके (राज्यपाल के) आशीर्वाद से सत्ता में नहीं आई, मैं जनता के आशीर्वाद से सत्ता में आई। यदि वे संवैधानिक पद पर हैं तो मैं भी संवैधानिक पद पर हूं। वे मुझसे इस तरह बात नहीं कर सकते। वे सिर्फ एक ग्रुप की तरफदारी नहीं कर सकते। ”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital