महाराष्ट्र, हरियाणा में आज थम जायेगा चुनाव प्रचार, आखिरी दिन मैदान में उतरे दिग्गज

महाराष्ट्र, हरियाणा में आज थम जायेगा चुनाव प्रचार, आखिरी दिन मैदान में उतरे दिग्गज

नई दिल्ली। महाराष्ट्र और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन है। दोनों ही राज्यों में आज शाम 06 बजे प्रचार का शोर थम जाएगा।

महाराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा। इसके अलावा, देश के अलग-अलग राज्यों में 64 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी है। इनमे यूपी विधानसभा की 11 सीटों पर भी चुनाव हो रहा है।

इनमे सहारनपुर की गंगोह, रामपुर जिले की रामपुर, अलीगढ़ की इगलास, लखनऊ की कैंट, कानपुर नगर की गोविंद नगर, चित्रकूट की मानिकपुर, प्रतापगढ़ की प्रतापगढ़, बाराबंकी की जैदपुर, आंबेडकर नगर की जलालपुर, बहराइच की बलहा और मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट शामिल हैं।

शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग ने व्यापक तैयारियां की हैं। 21 अक्टूबर को प्रातः 07 बजे से शाम 06 बजे तक मतदान होगा। वहीँ 24 अक्टूबर को चुनाव परिणामो का एलान किया जाएगा।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए 1,82,98,714 मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं। इनमें सामान्य वोटरों की संख्या 1,81,91,228 एवं सर्विस वोटरों की संख्या 1,07,486 है।

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी दलों ने अपने दिग्गज नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए उतारा है। जहाँ महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं वहीँ कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, सुशील कुमार शिंदे तथा एनसीपी की तरफ से पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार और उनकी बेटी सांसद सुप्रिया शुले चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

वहीँ हरियाणा में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस नेता गुलामनबी आज़ाद, प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित कांग्रेस के कई दिग्गज प्रचार में पसीना बहा रहे हैं।

वहीँ सत्तारूढ़ बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सहित कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद प्रचार के लिए डेरा डाले हैं। फिल्म अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी, बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी सांसद सनी देओल तथा फिल्म अभिनेता गोविंदा ने बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो किया और वोट मांगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital