महाराष्ट्र: नई सरकार के लिए शिवसेना-एनसीपी ने कमर कसी, कांग्रेस देगी बाहर से समर्थन!

महाराष्ट्र: नई सरकार के लिए शिवसेना-एनसीपी ने कमर कसी, कांग्रेस देगी बाहर से समर्थन!

मुंबई। महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर दिल्ली से मुंबई तक राजनैतिक दलों के नेताओं के बीच मुलाकातों का दौर जारी है। जहाँ शिवसेना मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई समझौता करने को तैयार नहीं है वहीँ बीजेपी अल्पमत सरकार बनाने की तैयारियों में जुट गयी है।

इससे पहले कल एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद कहा था कि भाजपा को चाहिए कि वह अपने सहयोगी शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाए क्योंकि उनके पास सरकार बनाने के लिए बहुमत है।

शरद पवार ने यह भी कहा कि ‘जैसा कि हम जानते है कि एनसीपी को जनता ने विपक्ष में बैठने के लिए जनादेश दिया है, लेकिन आप भविष्य के बारे में नहीं जानते कि कब, क्या हो सकता है?’

वहीँ टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित एक खबर में एनसीपी नेता के हवाले से कहा गया है कि महाराष्ट्र में एनसीपी -शिवसेना मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं, कांग्रेस बाहर से समर्थन करेगी। खबर के मुताबिक कांग्रेस विधायक को विधानसभा अध्यक्ष का पद दिया जा सकता है।

महाराष्ट्र में बीजेपी शिवसेना के बीच पिछले कई दिनों से चल रही माथा पच्ची आज भी जारी है। इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र का निर्णय महाराष्ट्र में ही होगा। राउत ने दुष्यंत की कविता शेयर की और लिखा कि सिर्फ सियासी हालात पर हंगामा नहीं कर रहे हैं। हम महाराष्ट्र की सूरत बदलना चाहते हैं।

महाराष्ट्र में बीजेपी- शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर फंसे पेंच के बाद दोनों ही पार्टियां अपना अपना मुख्यमंत्री बनने का दावा कर रही हैं। महाराष्ट्र में कई जगह आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाये जाने के समर्थन में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाए हैं।

वहीँ सूत्रों की माने तो महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी के मिलकर सरकार बनाने की भनक लगने के बाद बीजेपी अल्पमत सरकार बनाने की तैयारी कर रही है। बीजेपी सूत्रों की माने तो सदन में विश्वास मत के दौरान निर्दलीय विधायकों और कुछ शिवसेना विधायकों के समर्थन की उम्मीद लगायी बैठी बीजेपी जल्द ही राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करेगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital