मतदाताओं की ख़ामोशी से बढ़ी बीजेपी की बेचैनी, कल होगा महाराष्ट्र और हरियाणा में मतदान

मतदाताओं की ख़ामोशी से बढ़ी बीजेपी की बेचैनी, कल होगा महाराष्ट्र और हरियाणा में मतदान

नई दिल्ली। हरियाणा की 90 और महाराष्ट्र की 288 सीटों के लिए कल (सोमवार) प्रातः 07 बजे से शाम 06 बजे तक मतदान होगा। दोनों राज्यों में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग ने खासे इंतजाम किये हैं।

इस बीच राजनैतिक पंडितो की माने तो हरियाणा और महाराष्ट्र में मतदाओं की ख़ामोशी ने राजनैतिक दलों की बेचैनी बढ़ा दी है। चूँकि दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार है इसलिए मतदाताओं की ख़ामोशी से बीजेपी को ज़्यादा बेचैनी होना लाजमी है।

महाराष्ट्र और हरियाणा दोनों ही राज्यों में बीजेपी ने प्रचार में पूरी ताकत झौंकी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित केंद्र सरकार के एक दर्जन से अधिक मंत्रियों ने प्रचार में जमकर पसीना बहाया। इस सब के बावजूद मतदाताओं ने प्रचार के अंतिम दिन तक अपना मूँह नहीं खोला।

जानकारों के मुताबिक हरियाणा में मतदाताओं की नब्ज टटोलने की बीजेपी की तमाम कोशिशें फेल हो गयी हैं। पीएम मोदी की कई सभाओं के आयोजन और पीएम मोदी द्वारा अपनी सभाओं में पाकिस्तान का पानी रोकने का बयान भी इस बार मतदाताओं का मूँह खुलवाने में कामयाब नहीं हुआ है।

वहीँ महाराष्ट्र में शहरी इलाको में बीजेपी-शिवसेना अवश्य दिखाई दे रही हैं जबकि देहात के इलाको में कांग्रेस – एनसीपी अपनी पकड़ बनाने में कामयाब रहे हैं। फिलहाल कोई भी दल यह दावे से नहीं कह सकता कि चुनावी नतीजे उसके पक्ष में आएंगे।

जानकारों के मुताबिक मतदाताओं के बीच समुंद्र में तूफ़ान आने से पहले जैसी ख़ामोशी है और यदि यह ख़ामोशी कल मतदान तक बरकरार रहती है तो कई जगह मतदाता राजनैतिक दलों के समीकरण बना भी सकते हैं और बिगाड़ सकते हैं।

सोमवार को महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव के अलावा उत्तर प्रदेश की 18 सीटों समेत देश में कुल 51 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी हो रहे हैं।

इनमे उत्तर प्रदेश की 11 सीटोंगुजरात की 6, बिहार की 5, केरल की 5, पंजाब की 4, असम की 4, सिक्किम की 3, राजस्थान की 2 तमिलनाडु की 2 और हिमाचल प्रदेश की 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान होगा । वहीँ सोमवार को ही तेलंगाना, एमपी, पुडुचेरी, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और छत्तीसगढ़ की 1-1 सीट पर वोटिंग होगी। इसी दिन बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट पर वोटिंग कराई जाएगी।

महाराष्ट्र विधानसभा की कुल 288 सीटों के लिए कुल 3,239 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। राज्य में कुल 8 करोड़ 95 लाख 62 हजार 706 मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे। चुनाव के लिए राज्य में कुल 95,473 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वोटिंग के लिए 1.8 लाख ईवीएम मशीनों का उपयोग होगा।

वहीँ हरियाणा में 10,309 स्थानों पर कुल 19578 मतदान केंद्र बनाये गए हैं। इनमें 13837 मतदान केंद्रों को ग्रामीण इलाकों में स्थापित कराया गया है। हरियाणा में 90 विधानसभाओं में कुल 1169 प्रत्याशियों मैदान में हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital