भाषण के मामले में सभी पिछले सभी पीएम से आगे निकले पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण देने के मामले में पिछले सभी प्रधानमंत्रियों को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने साढ़े तीन साल में 775 बार भाषण दिया और उनका हर भाषण तीस मिंनट से अधिक का रहा। इनमे से 166 भाषण दूसरे देशो में दिए गए।
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने हर महीने औसतन 19 भाषण दिए हैं। जो औसतन 30 मिनट से अधिक की समयावधि के रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी ने पद संभालने के बाद हर तीसरे दिन भाषण दिया है। 26 मई से 31 दिसंबर 2014 तक पीएम मोदी ने 135 भाषण दिए थे। साल 2015 में पीएम मोदी ने 264 भाषण दिए।
वहीँ साल 2016 में पीएम मोदी ने 207 भाषण दिए। साल 2017 में 23 अक्टूबर तक पीएम मोदी ने 169 भाषण दिए थे। रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी ने अब तक एक महीने में सबसे ज्यादा 36 भाषण नवंबर 2015 में दिए थे। उन्होंने अप्रैल 2015 में 32, सितंबर 2014 में 31 और मई 2015 में 30 भाषण दिए थे।
ईटी के अनुसार 10 साल तक प्रधानमंत्री रहने के दौरान मनमोहन सिंह ने कुल 1401 भाषण दिए। उन्होंने पीएम रहने के दौरान हर महीने औसतन 11 भाषण दिए। रिपोर्ट के अनुसार मनमोहन सिंह ने यूपीए-1 या यूपीए-2 के पांच-पांच साल के शासन में जितना बोला था उससे ज्यादा घंटे पीएम मोदी अपने पहले साढ़े तीन साल में बोल चुके हैं।