बीजेपी छोड़ने वाले निखिल की राहुल से मुलाकात, शुरू नवंबर में राहुल से मिलेंगे हार्दिक पटेल

बीजेपी छोड़ने वाले निखिल की राहुल से मुलाकात, शुरू नवंबर में राहुल से मिलेंगे हार्दिक पटेल

अहमदाबाद। सिंतबर में बीजेपी में शामिल होने वाले पाटीदार नेता निखिल सवानी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर उन्हें पाटीदारो के हित में अपने नज़रिये से अवगत कराया।

मुलाकात के बाद निखिल ने मीडिया से कहा कि पाटीदारो के हित के लिए बीजेपी में शामिल हुए थे लेकिन आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी कोई कदम नहीं उठाना चाहती।

इससे पहले बीजेपी छोड़ने के बाद सवानी ने कहा कि ‘मैंने बीजेपी द्वारा नरेंद्र पटेल को एक करोड़ रुपये के ऑफर की बात सुनी, मैं दुखी हूं। बीजेपी छोड़ रहा हूं।” उन्होंने बीजेपी पर खरीद-फरोख्त करने का आरोप भी लगाया।

वहीँ आज गांधी नगर में आयोजित जनादेश सम्मेलन में जुटी भारी भीड़ के बीच ओबीसी नेता अल्पेश ठाकुर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए।

वहीँ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाटीदार आंदोलन की अगुवाई करने वाले हार्दिक पटेल अपने पहले से तय कार्यक्रमों के चलते आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात नहीं कर सके लेकिन राहुल गांधी ने नंवबर के शुरू में होने वाले गुजरात दौरे के दौरान हार्दिक पटेल उनसे मुलाकात करेंगे।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार पाटीदार नेता दिनेश पटेल ने कहा कि राहुल गांधी के 01 नवंबर से 03 नवंबर तक होने वाले गुजरात के दौरान हार्दिक पटेल कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे।

सूत्रों ने कहा कि ऊना काण्ड के बाद दलितों को नेतृत्व देने वाले जिग्नेश मेवानी कांग्रेस के सम्पर्क में बने हुए हैं और वे जल्दी ही दिल्ली जाकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाक़ात करेंगे।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भारत सिंह सोलंकी ने एक समाचार एजेंसी से कहा है कि हमने हार्दिक पटेल और पाटीदार अनामत आंदोलन के दूसरे नेताओं को वार्ता के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने हमें मेमोरेंडम दिया है और उनकी मांगों को लेकर हमारा रुख सकारात्मक है।

सोलंकी ने कहा है कि राहुल गांधी इन नेताओं से तमाम मुद्दों पर वार्ता करेंगे. राहुल गांधी गुजरात के इस दौरे के दौरान जदयू नेता छोटू वासव से भी भेंट करने वाले हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital