बीजेपी को झटका, दोनो बागी विधायकों के वोट रद्द
नई दिल्ली। दो कांग्रेस विधायकों द्वारा अपना वैलेट पेपर बीजेपी के प्रिसाइडिंग ऑफिसर को दिखाने के मामले में चुनाव आयोग ने फैसला सुना दिया है। चुनाव आयोग ने दोनो विधायकों के वोटो को रद्द करार दिया है। चुनाव आयोग के फैसले से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है।
इससे पहले इस मामले में कांग्रेस और बीजेपी नेताओं को तीन तीन बार चुनाव आयोग कार्यालय जाना पड़ा। कांग्रेस उन दोनों विधायकों के वोट रद्द करने की मांग की थी जिन पर मतदान से पहले अपने वैलेट पेपर बीजेपी प्रिसाइडिंग ऑफिसर को दिखाने का आरोप लगा। वहीँ बीजेपी इसका विरोध कर रही थी । बीजेपी का तर्क है कि जब वैलेट पेपर वैलेट बॉक्स में पड़ गया तो इस पर कुछ नहीं किया जा सकता।
इस मामले को कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला और आरपीएन सिंह सबसे पहले चुनाव आयोग लेकर पहुंचे। उसके बाद बीजेपी की तरफ से ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल, अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी तथा एक बीजेपी सांसद चुनाव आयोग के कार्यालय पहुँच गए। अब तक दोनों पार्टियां तीन-तीन बार आयोग पहुंच चुकी हैं।
#FLASH EC declares votes of Congress MLAs Bhola Bhai Gohil & Raghav Bhai Patel as invalid #GujaratRSPolls pic.twitter.com/3gUZusT2SB
— ANI (@ANI) August 8, 2017
चुनाव आयोग ने तीसरी बार दोनों पार्टियों के डेलीगेशन से मिलने से मना कर दिया। बीजेपी की तरफ से चुनाव आयोग पहुँचने वालो में वित्त एवं रक्षा मंत्री अरुण जेटली, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत 6 केंद्रीय मंत्री शामिल हैं।