बीजेपी और संघ से मिले हुए हैं नीतीश, नया नेता चुने महागठबंधन : लालू

बीजेपी और संघ से मिले हुए हैं नीतीश, नया नेता चुने महागठबंधन : लालू

पटना। बिहार में नाटकीय ढंग से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है। नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार, पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा।

;लालू ने कहा कि नीतीश कुमार हत्या के एक मामले में आरोपी हैं और इस मामले में सजा होने पर उन्हें फांसी या आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। लालू यादव ने कहा कि1991 में नीतीश पर मुकदमा दर्ज हुआ। ये मुकदमा आईपीसी की धारा 147, 148, 302, और 307 के तहत हुआ था।

लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को मालूम हो गया था कि वे मर्डर केस का मुख्‍य आरोपी है और उसका संज्ञान लिया जा चुका है। लालू ने इस बावत कुछ कानूनी कागजात भी मीडिया को दिखाये। लालू ने कहा कि नीतीश कुमार को ये पता था कि वे इस मामले में बचने वाले नहीं हैं। इसलिए उन्होंने बीजेपी से मिलकर इस मामले की सेटिंग कर ली। लालू ने कहा कि इसके बाद इस मामले के जज को प्रताड़ित किया गया।

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि “आगे की रणनीति बनाने के लिए बैठेंगे। अभी हमें रांची जाना है। कितना चतुर है नरेंद्र मोदी, तुरंत ट्वीट करके बधाई दिए। अब काहे का कंफ्यूजन है आप लोगों को?”

बिहार की जनता को मैं आगाह करना चाहता हूं। बीजेपी को हराकर इन्‍होंने राष्‍ट्रपति चुनाव में बीजेपी को वोट दिया, नोटबंदी में समर्थन किया। हम बिहार को राष्‍ट्रपति शासन में नहीं ढकेलना चाहते हैं।

लालू ने महागठबंधन के तीन प्रमुख दलों को बैठकर नीतीश के अलावा किसी और को सीएम चुनने का आह्वान किया। नीतीश कुमार के इस्तीफे पर लालू ने कहा कि हमने उनको मना किया, 5 साल के लिए जनता ने भेजा है। सांप्रदायिक ताकत हमको परास्‍त करना चाहता है। तो बोले कि नहीं चलेगा।

लालू यादव ने नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश को ये मालूम हो गया था कि हम बचने वाले नहीं हैं तो उन्‍होंने इस्‍तीफा दे दिया। नीतीश भाजपा-आरएसएस से मिले हुए हैं।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से मेरा ये अपील है कि आपके मन में सांप्रदायिक ताकतों का आशीर्वाद नहीं हैं तो अब आप सरकार से दूर हो जाइए। अब आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस के एमएलए मिलकर नई सरकार बनाइए। आप सीएम नहीं रहना चाहते तो नहीं रहेंगे।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital