बंगाल में नहीं गल रही दाल तो अब आरएसएस ने निकाला ये तरीका

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में बीजेपी को ताकत देने की कोशिश में जुटे आरएसएस को अभी उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिलने से फिक्रमंद आरएसएस ने अपनी रणनीति में परिवर्तन किया है। बंगाल के युवाओं में अपनी पैंठ बनाने के लिए आरएसएस खेल को माध्यम बनाएगा।
पश्चिम बंगाल में फुटबाल को क्रिकेट से अधिक लोकप्रिय माना जाता है। ऐसे में आरएसएस ने तय किया है कि वह युवाओं को रिझाने के लिए राज्य स्तर के फुटबाल टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।
आरएसएस के सहयोगी संगठन क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय संयोजक यूपी के स्पोर्ट्स मिनिस्टर और जाने माने क्रिकेटर चेतन चौहान हैं। ये टूर्नामेंट अंडर 17 कैटगरी में स्कूल स्तर का टूर्नामेंट होगा, जिसमें पश्चिम बंगाल के मशहूर स्कूल भाग ले रहे हैं।
दरअसल इस टूर्नामेंट को बंगाल की धरती से निकले और संघ के संगठनों के लिए प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानंद के शिकागो की धर्मसंसद में दिए गए ओजस्वी भाषण की 125 वीं सालगिरह से भी जोड़ दिया गया है। इस साल 11 सितम्बर को उसे 125वां साल लग जाएगा। क्रीड़ा भारती इस आयोजन को एकलव्य स्पोर्ट्स फाउंडेशन से मिलकर कर रही है।
हालाँकि आरएसएस टूर्नामेंट के आयोजन के पीछे फुटबॉल के फील्ड में एक बड़ा टेलेंट हंट बता रहा है, दूसरी तरफ इस आयोजन के जरिए सीधे-सीधे पश्चिम बंगाल के युवाओं को संघ से जोड़ने की योजना है। सीधे ना भी जुड़ें लेकिन इस आयोजन के जरिए उनके मन में संघ के लिए सॉफ्ट कॉर्नर तो बन ही जाना चाहिए।