फिर झूठी तस्वीर शेयर करके फंसे मोदी के मंत्री

फिर झूठी तस्वीर शेयर करके फंसे मोदी के मंत्री

नई दिल्ली। अपने मंत्रालय के गुड़ वर्क को दिखाने के लिए फ़र्ज़ी तस्वीरों का सहारा लेने के चक्कर में इस बार ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल फंस गए। केंद्रीय उर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को केंद्र की मोदी सरकार की तारीफ़ करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की जिसमे कहा गया कि हम भारतीय सड़कों को जगमगाने में सफल हो पाए हैं।

पीयूष गोयल ने इस ट्वीट के साथ जिस तस्वीर को पोस्ट किया वह तस्वीर असली न होकर रूस की एक सड़क की तस्वीर थी। जिसमे सड़क पर दूधिया रौशनी वाली लाइटें लगी हैं। तस्वीर पोस्ट करते हुए पीयूष गोयल ने लिखा कि सरकार ने 50 हजार किलोमीटर की सड़को को 30 लाख एलईडी लाइट्स से चमकाने का काम कर दिखाया है।

ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल पोस्ट की गयी यह तस्वीर जल्दी ही ट्विटर पर यूजर्स ने पकड़ ली और कहा कि यह तस्वीर भारत की नहीं है बल्कि रूस की है। ट्विटर यूजर्स ने पूछा रूस में भारत ने एलईडी लाइट्स कब और क्यों लगायीं ?

हालाँकि इससे पहले भी गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर की तस्वीर को भारत-चीन का बताया गया था। इस तस्वीर को भी ट्विटर यूजर्स ने जल्दी ही पकड़ लिया था और ये तस्वीर वायरल होने के बाद सरकार ने इसे जल्द ही वेबसाइट से हटा दिया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital