प्रशांत भूषण ने कहा ‘आज़ादी आंदोलन में हिंदुत्व वालो ने कुछ भी नहीं किया’

प्रशांत भूषण ने कहा ‘आज़ादी आंदोलन में हिंदुत्व वालो ने कुछ भी नहीं किया’

नई दिल्ली। मशहूर वकील और स्वराज अभियान के फाउंडर मेंबर प्रशांत भूषण ने कहा कि आजादी की लड़ाई में जितने भी देशभक्ति नारे और गीत थे उनमें से लगभग सारे मुसलमानों द्वारा लिखे गए थे।

प्रशांत भूषण ने हिंदूवादी संगठनों पर हमला करते हुए ये भी लिखा कि आजादी की लड़ाई में इन हिंदूवादी संगठनों ने कुछ नहीं किया था।

प्रशांत भूषण ने अपने इस ट्वीट में लोगों के नाम भी दिए और बताया कि आज़ादी आंदोलन के दौरान किसने कौन सा नारा दिया था। प्रशांत भूषण ने सुरैया तैयबजी का भी जिक्र करते हुए लिखा कि देश के तिरंगे को शक्ल देने में एक मुसलमान का हाथ था।

प्रशांत भूषण ने 23 जुलाई को स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर ट्वीट करते हुए ये बयान दिया है। प्रशांत भूषण के इस ट्वीट के बाद कुछ यूजर्स ने उन पर स्वतंत्रता संग्राम को मजहबी रंग चढ़ाने का आरोप लगाते हुए जमकर उल्टा-सीधा सुनाया।

बता दें कि इससे पहले प्रशांत भूषण एनडीए द्वारा उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाये गए वेंकैया नायडू से जुड़े ज़मींन घोटाले का मामला उठाकर एक बार फिर इस मुद्दे को गरमा दिया था। प्रशांत भूषण ने ट्विटर पर कहा था कि भूमि घोटाले का खुलासा होने के बाद वेंकैया नायडू को पांच एकड़ भूमि आवंटित करने के लिए मजूबर होना पड़ा था।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital