प्रशांत भूषण ने अरनब को कहा “मीडिया के भेष में छिपा आतंकवादी और सरकार का पालतू कुत्ता”
नई दिल्ली। देश के जाने-माने वकील और स्वराज अभियान के संस्थापक सदस्य प्रशांत भूषण ने रिपब्लिक चैनल के एडिटर इन चीफ अरनब गोस्वामी पर बड़ा हमला बोलते हुए उसे मीडिया के भेष में छुपा आतंकवादी बताया है।
मशहूर एंटी न्यूकलियर एक्टिविस्ट डॉ. एस पी उदयकुमार द्वारा प्रेस काउंसिल से की गयी लिखित शिकायत में कहा है कि रिपब्लिक टीवी और उसके रिपोर्टर्स उनको और उनके परिवार को परेशान कर रहे हैं।
इस शिकायत के एक दिन बाद प्रशांत भूषण ने ट्वीट करते हुए रिपब्लिक को अपने निशाने पर लिया है।
प्रशांत भूषण ने एस पी उदयकुमार द्वारा प्रेस काउंसिल से रिपब्लिक की शिकायत की खबर का लिंक शेयर करते हुए ट्वीट किया- गोस्वामी का रिपब्लिक मीडिया के भेष में छुपा हुआ आतंकवादी है। प्रशांत भूषण ने अरनब को छद्म राष्ट्रवादी और सरकार का पालतू कुत्ता तक कह दिया।
Goswami's 'Republic' is a 'terrorist' channel masquerading as media.Pseudo Nationalist,Jingoistic lapdog of the govt https://t.co/vv3xDyMhG8
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) June 22, 2017
गौरतलब है कि रिपब्लिक चैनल पर टाइम्स नाउ के कंटेंट चोरी करने का आरोप भी लगा है। इतना ही नहीं रिपब्लिक चैनल के एडिटर इन चीफ अरनब गोस्वामी पर चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाक के जीतने के बाद मुसलमानो को बदनाम करने वाला फर्जी वीडियो ट्वीट करने का भी आरोप है। अरनब गोस्वामी शुरू से विवादों का विषय रहा है। जब वह टाइम्स नाउ में काम करता था तब भी विवादों से वह सुर्ख़ियों में आया।