पैगंबर मोहम्म्द साहब पर आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट को लेकर बवाल

Communal-tension-symbolic

पटना । बिहार के भोजपुर इलाके में बीते शुक्रवार एक फेसबुक पोस्ट को लेकर सांप्रदायिक माहौल बवाल हो गया। एक हिंदू शख्स पर मुहम्मद साहब की आपत्ततिजनक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने का आरोप है। जिस शख्स ने फोटो शेयर की थी उसे गिरफ्तार तो कर लिया गया, पर फोटो के पोस्ट होने से मामला बिगड़ गया।

इलाके के सैकड़ों मुस्लिम सड़क पर उतर आए। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया और इलाके की दर्जनों दुकानों को आग लगा दी। इसके साथ ही इलाके में पथराव भी हुआ।

लोगों को शांत करने के लिए पहुंची पुलिस के कुछ अधिकारी भी इसमें घायल हो गए। इसके बाद भीड़ को शांत करने के लिए पुलिस ने गोलियां भी चलाई। पुलिस के मुताबिक, इलाके के कुछ लोगों ने ही थाने आकर फोटो पोस्ट करने वाले उस शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।

भोजपुर पुलिस के एसपी छत्रनेल सिंह का कहना है कि फिलहाल स्थिति काबू में है। उनके मुताबिक, मुस्लिम लोगों ने पहले पुलिस और लोगों पर पत्थर बरसाए और फिर दुकानों में आग लगा दी। इसके बाद पुलिस को गोलियां चलानी पड़ी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital