कांग्रेस की कायापलट को पार्टी के 25 चाणक्यो के साथ बैठक करेंगी सोनिया गांधी
नई दिल्ली। कांग्रेस को पुराने लय में लाने के लिए पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। पार्टी को खोई हुई ज़मीन पर वापस खड़ा करने के लिए सोनिया गांधी जल्दी ही पार्टी के 25 धुरंधर नेताओं के साथ बैठक करेंगी।
यह बैठक महाराष्ट्र एवं हरियाणा के विधानसभा चुनाव के परिणाम 24 अक्टूबर को चुनावी नतीजे आने के अगले दिन 25 अक्टूबर को आयोजित होने जा रही है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक कभी कांग्रेस के चाणक्य कहे जाने वाले कांग्रेस के भरोसेमंद नेताओं का समूह सोनिया गांधी के साथ होने वाली बैठक में पार्टी की कायापलट के लिए अपने सुझाव पेश करेंगे।
सूत्रों ने कहा कि इस बैठक में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी,महासचिव प्रियंका गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के अलावा गुलामनबी आज़ाद, अहमद पटेल, एके एंटनी, कपिल सिब्बल, दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, पीएल पूनिया, सलमान खुर्शीद, केसी वेणुगोपाल, अशोक चव्हाण, सुशील कुमार शिंदे, शशि थरूर, मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खड़के, कैप्टेन अमरिंदर सिंह, हरीश रावत, रणदीप सिंह सुरजेवाला , आनंद शर्मा, कुमारी शैलजा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
सूत्रों ने कहा कि इस बैठक में राज्यों में कांग्रेस संगठनों को मजबूत करने, कई अहम मुद्दों पर पार्टी की भूमिका और भविष्य की रणनीति पर बात की जायेगी। सूत्रों ने कहा कि कई दृष्टियों से इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।